Skip to main content

Movie Review: Gauraiya Live

 


Movie: Gauraiya Live - Review by Lipika Varma

Directed by Gabriel Vats

Starring: Ada Singh, Omkar das, Seema saini, Narendra Khatri, Shagufta Ali, Vinay Jha

Produced by: Rahul Rangar, Nishant, Rohit Raj Sing,  Rajeev Jain

Where : In Theatres 12th April, 2024.

Rating : 3 stars

Story: In the bustling city of Bhopal, a construction site promised a future of towering ambition. Rampal, a labourer with dreams etched in sweat and calloused hands could see a better life for his daughter, Gauraiya. Fate, however, had a different design. One fateful day, as the sun hung low, Gauraiya’s laughter danced amidst the concrete and steel. In a cruel twist, the ground crumbled beneath her, swallowing her into the yawning mouth of a bore well. Panic seized Rampal's heart as he called for help, the echoes of his cries rippling through the site. Amidst the chaos, Gauraiya's elder sister, Sapna, stood on the fringes of the turmoil, her heart heavy with her burdens. Her marriage to Amit had crumbled under the weight of dowry demands, leaving her heartbroken and disillusioned. Well there are many issues raised though this intriguing story. What happens to Gauraiya and whether Sapna’s mother in law changes her attitude forms the crux of the story.

Direction: Debut director Gabriel Vats has the guts to release Gauraiya Live along with two mega budget films,”Maidaan” and Bade Miya Chote Miya.The direction owing to being the first time director is good enough. Kudos to his spirit in spite of having financial hiccups he and his team stood together and the release of his first film is proof enough for him to exist in this cut throat glitz and glamour world.

Performances: Every actor has performed his/her character exuberantly adding life to this lively heart-wrenching saga of  this little girl stuck in the bore well.

Editing/screenplay/cinematography-Owing to lose screenplay which is the backbone of the film falls flat as insertions of fast forward and flashback scenes don’t match to the ,”T.” However the intriguing story line keeps everyone glued to the screen sitting on the edge of the seat we could feel the anxieties of the audiences. A fast paced editing towards the end is the saving grace for the film. Cinematography is proper and apt for the story line. The location was aptly chosen.

Music/lyrics/songs-Music, lyrics and songs are the highlight of the film. Well penned lyrics and pepping emotional songs will surely allure the audiences. Soothing music creates emotions within the listeners.

All in all a must watch movie as children falling into the pen bore-well is often happening all over the nation. We can all profess this phrase, “Precaution is better than cure”

Comments

Popular posts from this blog

JNU film script dispute in Mumbai High Court

Mumbai: Earlier this week the release date the film Vinay Sharma's JNU:Jahangir National University, was pushed indefinitely citing a technical reasons. It was found out from the sources that Ravi Gosain has filed some proceedings in High Court, Claiming that the film was made on the script written by him without his permission and there is no mention of Ravi Gosain in the title of the film.  Ravi Gosain is a well-known actor who started his career with the film Maachis and is now engaged in serials. Ravi Gosen has refused to comment on the issue citing that since the issue is subjudiced and refused to comment. Looks like the audience will have to wait to see the film till the dispute is decided between the parties.  Jahangir National University' which was supposed to have a theatrical release on April 5, has reportedly been postponed. Vinay Sharma's upcoming political drama, 'JNU: Jahangir National University' has been creating a lot of buzz since its announcement.

दादा साहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड शो का भव्य आयोजन

  मुम्बई। बॉलीवुड का प्रतिष्ठित अवार्ड शो दादासाहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड 2021 का आयोजन दिनांक 26 जुलाई को फाईव स्टार होटल आर्किड विले पार्ले मुम्बई में कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर दिप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस शो को फिल्मोरा मीडिया नेटवर्क ने प्रस्तुत किया।   इस अवसर पर गोल्डन गाइज़ सनी वाघचौरे, संजय जुगर, अभिनेत्री प्रीति सोनी, अभिनेता हितेन तेजवानी, संदीप सोपारकर, अभिनेत्री आर्शी खान, अभिनेत्री पायल घोष, अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा, अभिनेत्री वेरोनिका वनीज, अभिनेता चरनदास माथुर, डॉक्टर सुरैना राणे मल्होत्रा, डॉक्टर पूजा माथुर, सोशल वर्कर कुन्दन अम्बादास गायकवाड़, आयोजक अखिलेश सिंह व फिल्म इन्डस्ट्री से जुड़े तमाम हस्तियाँ मौजुद रही।  अवार्ड शो के आयोजक अखिलेश सिंह ने कहा कि दादासाहेब फाल्के इण्डियन टेलीविजन अवार्ड बॉलीवुड का प्रतिष्ठित अवार्ड है। जब कोई अभिनेता या अभिनेत्री अपने अभिनय से पुरे साल दर्शकों का मनोरंजन करते हैं और बॉलीवूड का मान सम्मान बढ़ाते हैं तो उसे ही इस अवार्ड से सम्मानित किया जता है। इस बार का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड सिल्वर गान्धी के लिये अभिनेता हितेन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निर्माता निर्देशक लेखक कुमार राज की फिल्म ' अमीना ' का पोस्टर हुआ लॉन्च

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर 8 मार्च 2024 को बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक और लेखक कुमार राज की फिल्म ' अमीना ' का पोस्टर लॉन्च मुक्ति कल्चरल हब अंधेरी पश्चिम मुंबई में किया गया। कुमार राज प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म में रेखा राणा, अनंत महादेवन सहित कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने अभिनय किया है। इस फिल्म के पोस्टर लॉन्च के अवसर पर अनंत महादेवन ने कहा कि अमीना का स्क्रीनप्ले दिलचस्प है जो दर्शकों के लिए एक्सपेरिमेंटल और बोल्ड अप्रोच है और मेरी नजर में मेकर बधाई के पात्र हैं।  कार्यक्रम के अतिथि अभिनेता अली खान ने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखेगी। यह फिल्म पूरी दुनिया के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। फिल्ममेकर कुमार राज ने बताया कि हॉलीवुड की एक ऑस्कर अवॉर्ड विजेता फिल्म बर्डमैन में जैसा प्ले पार्ट था कुछ वैसा ही प्रयोग विशेष दंग से इस फिल्म में भी किया गया है जो दर्शकों के लिए एक अनूठा अनुभव होगा। इस फिल्म में दो लड़कियों की कहानी है, एक अमीना और दूसरी मीना की। तीस साल पहले अमीना को उसका बाप बेच देता है फिर उसका बलात्कार होता है और

मितेश उपाध्याय अभिनेता सोनू सूद के हाथों हुए सम्मानित

मुंबई। हाल ही में रामकुमार पाल 64 फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत एशियन आईकॉनिक अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन मुक्ति कल्चरल हब अंधेरी, मुंबई में संपन्न हुआ जहां सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में फिल्म अभिनेता सोनू सूद और विंदू दारा सिंह की विशेष उपस्थिति रही। उसी अवसर पर मितेश उपाध्याय को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सोनू सूद के हाथों एशियन आईकॉनिक अवार्ड प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में शो आयोजक रामकुमार पाल और शैलेश पटेल ने दोनों कलाकारों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए ट्रॉफी और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। अवार्ड शो के दौरान ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद के हाथों समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्ट लोगों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड शो का आयोजन रामकुमार पाल और मुंबई रफ्तार चैनल के सीइओ शैलेश पटेल ने किया। वहीं इस शो का संचालन सिमरन आहूजा ने किया और एशियन आइकॉनिक अवार्ड कार्यक्रम में फिल्म  व टीवी सितारें उर्वशी ढोलकिया, प्रिंस नरूला, विशाल जेठवा, शिव ठाकरे, सृजिता डे, स्नेहा वाघ, जसन शाह, अर्चना कोचर, ईशा संजरी, वाशु जैन की उपस्थिति रही

सोशल वर्कर सीमा मीणा को एक्ट्रेस भूमिका चावला ने किया तमस आईकॉनिक अवॉर्ड्स 2024 से सम्मानित

मुंबई। राजस्थान सरकार के कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में ब्रांड एंबेसडर के रूप में सम्मानित सीमा मीणा को मालाड, मुंबई में 17 मार्च को तमस आईकॉनिक अवॉर्ड्स 2024 से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड को सीमा ने फिल्म एक्ट्रेस भूमिका चावला के हाथों से ग्रहण किया। अवॉर्ड शो में सेलिब्रिटी गेस्ट अभिनेत्री भूमिका चावला के साथ वीआईपी गेस्ट के रूप में बिजनेसमैन डॉ निकेश ताराचंद जैन माधानी उपस्थित रहे। तमस टैलेंट स्प्री प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत इस अवॉर्ड शो के आयोजक राज राजपूत गंगौरा और सीमांत सिंह थे। आपको बता दें कि सीमा मीणा राजस्थान राज्य के सवाई माधोपुर की रहने वाली हैं। वह मिसेज एशिया इंडिया 2021 और मिसेज राजस्थान 2023 रह चुकी हैं। सीमा ब्यूटी पेजेंट शो फेश ऑफ गुजरात 2023 और मिस एंड मिसेज सुपर इंडियन मॉडल 2024 में ज्यूरी मेंबर रही हैं। फैशन इंडस्ट्री में वह कई ब्यूटी पेजेंट कंपीटिशन में नए मॉडल को ट्रेनिंग और ग्रूमिंग करती है। इसके अलावा वह एक सोशल वर्कर के रूप में लड़कियों के उत्थान के लिए नियमित कार्य करती रहती हैं और वह अनेक लड़कियों के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं। सीमा मीणा क

'लर्न फॉर अर्न' योजना के तहत 'ड्रीम विजन फोटोग्राफी क्लासेज' का उद्घाटन 8 मार्च को संपन्न

  गुमनाम जो रहा वह गुनहगार बन गया जरा सा नाम हुआ तो अवतार बन गया अपनी अपनी किस्मत है दुनियां में दोस्तों महफिल ने जिसे चाहा वो कलाकार बन गया..! सिनेफलक पे छा जाने की मंशा से सभी नवोदित कलाकार बॉलीवुड की ओर अपना रुख करते हैं परंतु यहाँ की स्ट्रगल को आत्मसात कर कर्मपथ पर जो अग्रसर रहते हैं सफलता एक न एक दिन उन्हें गले लगती है। लेकिन ये भी देखा गया है कि बॉलीवुड की धरती पर संघर्ष के दौर में संघर्षशील नवोदित प्रतिभाओं की बहुत बड़ी जमात आर्थिक संकट के चपेट में आकर लक्ष्य को भेदने में विफल हो जाती है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए 'लर्न फॉर अर्न' योजना के तहत भारतीय फिल्म जगत के चर्चित स्टील फोटोग्राफर इंद्रजीत औरंगाबादकर और अरविंद सिन्हा संयुक्तरूप से ओशिवरा, मुंबई स्थित लिंक प्लाजा में संचालित लुक्स स्टूडियो में 3 माह का बेसिक फोटोग्राफी और 6 माह का कमर्शियल फोटोग्राफी का कोर्स 8 मार्च से 'ड्रीम विजन फोटोग्राफी क्लासेज' के बैनर तले शुरू किये हैं। 'लर्न फॉर अर्न' योजना के तहत शुरू किया गया यह कोर्स फिल्म विधा से जुड़े किसी भी क्षेत्र में संघर्षरत नवोदित प्रतिभाओ