Skip to main content

सुरभि सिंह : बनारस कोकिला से अंतरराष्ट्रीय मंचों तक सुरों की उड़ान

गायिका सुरभि सिंह ने अब तक 1000 से अधिक गाने गाए हैं, 50 से अधिक म्यूज़िक वीडियो सॉन्ग्स और ढेरों लाइव शो देश और विदेशों में कर चुकी हैं। खासकर अफ्रीका, दुबई, कंबोडिया और भारत भर में उनके लाइव शो होते रहते हैं।

सुरभि ने सबसे पहले बप्पी लहरी के संगीत निर्देशन में फिल्म राष्ट्रपुत्र से बॉलीवुड में गायन की शुरुआत की और हाल ही में भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया और सीरीज़ ऑड कपल में उनके गाने आए हैं। वह यशराज कंपनी की आने वाली फिल्म में गाना गाने वाली हैं। उनके कुछ और गाने भी रिलीज़ होंगे।

वह एक बेहतरीन बैडमिंटन प्लेयर रही हैं, मगर उन्होंने सिंगिंग को अपना करियर चुना। ‘बनारस कोकिला’ नाम से उन्हें उपाधि मिली है। ईटीवी उत्तर प्रदेश के रियलिटी शो फोक जलवा की वह विनर रह चुकी हैं। हिंदी, मराठी, पंजाबी जैसी कई भाषाओं में वह गायन कर चुकी हैं और आगे भी गाती रहेंगी।

सुरभि ने बताया कि वह बतौर गायक मंज़िल के इस पड़ाव तक कैसे पहुँचीं। वह वाराणसी की रहने वाली हैं और उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी वहीं हुई है। बचपन से ही उन्हें गाने का शौक रहा। जब वह लता, रफ़ी और अनूप जलोटा जैसे दिग्गज गायकों के गीत सुनती, तो स्वतः ही गाने लगती। स्कूल प्रोग्राम में भी वह गायन में भाग लेती और उनकी इस कला को खूब सराहा जाता, जिससे उनका यह शौक जुनून बन गया।

बचपन में ही उन्हें दूरदर्शन में बच्चों के सीरियल के लिए गाने का मौका मिला। उसके बाद आकाशवाणी में गाने का अवसर मिला, जिसके लिए आकाशवाणी की परीक्षा भी पास की। उन्होंने क्लासिकल गीत-संगीत सीखा और महात्मा गांधी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, प्रयागराज से संगीत में उपाधि प्राप्त की।

साल 2005 में उन्हें उदित नारायण के साथ मुंबई में पहला शो करने का अवसर मिला और फिर वह यहीं रह गईं। इसके बाद मुंबई में बतौर सिंगर अपने करियर पर पूरी तरह फोकस करना शुरू किया।

उनका कहना है कि प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों के करियर पर फोकस तो करना चाहिए, मगर बच्चों पर दबाव नहीं डालना चाहिए। उन्हें मार्गदर्शन दें, परंतु करियर का चुनाव उनके स्किल या सपनों के हिसाब से उन्हें स्वयं करने दें। क्योंकि जिसमें उनका शौक होगा, वह काम वे लगन से करेंगे। जबरदस्ती से किए गए चुनाव में वे खुद को बंधा हुआ महसूस करेंगे, जो उनकी सफलता और जीवन दोनों के लिए कष्टप्रद होगा।

Comments

Popular posts from this blog

"समीक्षा गोस्वामी: एक्टिंग के नए आसमान की ओर"

राजस्थान के कोटा की रहने वाली उभरती अभिनेत्री समीक्षा गोस्वामी ने हिंदी और भोजपुरी म्यूजिक वीडियो से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब साउथ फिल्मों की ओर कदम बढ़ा दिया है। कई सालों से मायानगरी मुंबई में रह रहीं समीक्षा अब तक पाँच से अधिक म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। उनके चर्चित गानों में “एक हसीना थी एक दीवाना था”, “एग्रीमेंट” और “राजनीति” जैसे सांग्स यूट्यूब पर उपलब्ध हैं और दर्शकों द्वारा सराहे गए हैं। जल्द ही भोजपुरी स्टार प्रमोद प्रेमी यादव के साथ उनका नया वीडियो सांग रिलीज होने जा रहा है। इसके अलावा समीक्षा की पहली साउथ फिल्म की शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है और वह अब फिल्मों में अपने अलग अंदाज से पहचान बनाने को तैयार हैं। खास बात यह है कि समीक्षा केवल सुंदरता ही नहीं बल्कि आत्मविश्वास और बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। बेहद चुलबुली और हँसमुख स्वभाव वाली समीक्षा बतौर अभिनेत्री हर तरह के रोल निभाना चाहती हैं। उन्हें एकता कपूर के सुपरहिट शो “नागिन” का किरदार बेहद पसंद आया था और वह चाहती हैं कि भविष्य में फिल्मों में ऐसा रोल निभाने का मौका मिले। साथ ही गृहणी, अमीर महिला और...

लोनावला में आयोजित अल्टिमेट मिलियनेयर ब्लूप्रिंट में महाराष्ट्र के उद्यमियों का हुआ सम्मान

मुंबई। देवीदास नाईकरे दूरदर्शी व्यापार नेतृत्व के मामले में सबसे अलग व्यक्ति हैं। उनके अनुसार जहां लक्ष्य सिर्फ मुनाफा नहीं, बल्कि समाज का उत्थान हो। एक ऐसा व्यवसाय हर सौदे को एक सेवा और हर सफलता को एक प्रेरणा बना देता है। देविदास श्रवण नाईकरे सिर्फ बिजनेस कोच नहीं, बल्कि एक ऐसी प्रेरणा हैं, जिन्होंने हजारों उद्यमियों को सिखाया कि बड़ा टर्नओवर आने से पहले बड़ा विज़न जरूरी है, और स्थायी सफलता से पहले स्थिर मन का होना। हमेशा की तरह अल्टिमेट मिलियनेयर ब्लूप्रिंट 11 से 14 अगस्त को मुंबई और पुणे के बीच लोनावला के हरे-भरे प्राकृतिक वातावरण में नए उद्यमियों के लिए 4 दिन की एक परिवर्तन यात्रा जहां बिजनेस स्ट्रैटेजी, ध्यान की शक्ति और वेदों की गहराई एक साथ संपन्न हुआ। अवॉर्ड सेरेमनी इवेंट में महाराष्ट्र के टॉप उद्यमियों का सम्मान करते हुए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहबाज़ खान ने कहा कि यह अवॉर्ड सिर्फ सफलता का नहीं, बल्कि आपकी सोच और सेवाभाव का प्रतीक है। देवीदास नाईकरे का व्यावसायिक मंत्र है कि जब मन स्थिर, कर्म स्पष्ट और उद्देश्य शुद्ध हो, तभी नेतृत्व सेवा ब...

भाग्यश्री के हाथों फिल्म निर्माता और सोशल वर्कर संदीप नागराले को मिला ग्लोबल ग्लोरी अवार्ड 2023

  मुंबई। मैंने प्यार किया फिल्म में सलमान खान के साथ अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाली प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री के हाथों फिल्म निर्माता और सोशल वर्कर संदीप नागराले ग्लोबल ग्लोरी अवार्ड 2023 से सम्मानित हुए। इस अवार्ड शो का आयोजन साकीनाका, अंधेरी पूर्व स्थित पेनिनसुला ग्रैंड होटल में समाजसेवक व बीजेपी नेता रामकुमार पाल और मुम्बई रफ्तार न्यूज चैनल के संचालक शैलेश पटेल ने किया।  आपको बता दें कि संदीप नागराले ने कुछ महीने पूर्व सुप्रसिद्ध मराठी गायक स्वप्निल बांदोड़कर की आवाज़ में एक एलबम बनाया है।  गौरतलब है कि सोशल वर्कर, बिजनेसमैन एवं फिल्म निर्माता संदीप नागराले पिछले कुछ वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर एसोसिएशन में अपना बैनर वी एस एन प्रोडक्शन रजिस्टर कर युवा पीढ़ी में जागरूकता लाने के लिए नशामुक्ति पर एक शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया जिसे कई पुरस्कार प्राप्त हुए। साथ वे कई फैशन शो का आयोजन भी करते रहते हैं। लेकिन बॉलीवुड में उनका लक्ष्य कुछ बड़ा काम करना है। उन्होंने फिल्मों में काम करने वाले चालीस बौनों को लेकर फिल्म 'आखिरी गब्बर' बनाया...

स्टंटमैन से निर्देशक बने जेम्स जॉन बरला की हिंदी फिल्म "रॉकी दी स्लेव" 26 जुलाई 2024 को होगी सिनेमाघरों में रिलीज़

अक्षय कुमार की फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी, और सनी देओल की फिल्म बॉर्डर, ज़िद्दी सहित दर्जनों फिल्मो में स्टंटमैन के रूप में जान जोखिम में डाल कर एक्शन करने वाले जेम्स जॉन बरला अब फिल्म डायरेक्टर बन गए हैं। स्टंटमैन के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत करने के बाद एक्शन डायरेक्टर फिर लेखक निर्देशक बने जेम्स जॉन बरला की हिंदी फिल्म "रॉकी दी स्लेव" 26 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और यह फिल्म भी जबरदस्त और रियल एक्शन से भरपूर है। हजारीबाग (झारखंड) से 80 के दशक में मुम्बई आए जेम्स जॉन बरला की जिंदगी की कहानी भी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नही है। 14 वर्ष की छोटी सी उम्र में वे झारखंड से मुंबई आ गए थे। उन्होंने मायानगरी में बहुत कठिन संघर्ष किया फुटपाथ पर भी समय बिताया लेकिन हिम्मत नहीं हारी। तमाम परेशानियों का उन्होंने एक योद्धा की तरह सामना किया और बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई। हालांकि स्टंटमैन के रूप में उन्होंने जान हथेली पर रखकर शॉट्स दिए और वह भी उस दौर में जब इस तरह के खतरनाक सीक्वेंस के लिए सुरक्षा उपाय बहुत कम थे। जब एक्शन डायरेक्टर उन्हें बहु मंजिला बिल्ड...

हर्षवर्धन चौहान ने पेश की ब्रांडिंग की नई परिभाषा: ‘दिल से’

दिल से... एक ब्रांड नहीं, एक एहसास: भारत को मिला पहला 'एक्सपीरिएंसेज़-टू-कंज़्यूमर' विज़न हर्षवर्धन चौहान ने पेश की ब्रांडिंग की एक नई परिभाषा 'दिल से'  मुंबई। जब ब्रांड्स अपने उत्पादों से नहीं, बल्कि अपने जज़्बातों से दिल जीतने निकलें, तो उन्हें नाम दिया जाता है - ‘दिल से’। मुंबई में अंधेरी पश्चिम स्थित रहेजा क्लासिक क्लब में 'दिलसे - द हैपिनेस कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड' ने भारत के पहले ‘एक्सपीरिएंसेज़-टू-कंज़्यूमर (E2C)’ ब्रांड के रूप में दस्तक दी। लेकिन यह कोई आम लॉन्च नहीं था, यह एक थिएटर के पर्दे पर उभरी आत्मा की आवाज़ थी, एक ऐसी प्रस्तुति जिसने दर्शकों को सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक आंतरिक स्पंदन का अनुभव कराया। इस शो के सूत्रधार, लेखक और रचनात्मक शक्ति हर्षवर्धन चौहान न केवल मंच पर थे, बल्कि हर शब्द, हर रचना में उनकी आत्मा बोल रही थी। उन्होंने कहा कि यह लॉन्च नहीं था, यह एक ‘सोल कॉन्ट्रैक्ट’ था। हमने अभिनय नहीं किया बल्कि हमने खुद को जिया। हमारा ब्रांड आँकड़ों में नहीं, एहसास में सांस लेता है। ‘दिलसे’ भारतीय मार्केट में एक नई कैटे...

म्यूजिक और स्टाइल की नई पहचान: लिज़ा सिंग

मुंबई। फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकीं दिल्ली की लिजा सिंह अब फिल्मी दुनिया में भी कदम जमा रही हैं। दिल्ली में पली-बढ़ी लिजा सिंह बचपन से ही रचनात्मक और कलात्मक क्षेत्रों की ओर आकर्षित रहीं। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग को अपना करियर बनाया और दिल्ली में अपने दो शोरूम खोले।  लिजा का सपना सिर्फ फैशन तक सीमित नहीं था। अपनी किस्मत आजमाने और नए अनुभव पाने के लिए वह दुबई चली गईं, जहां उन्होंने कई जॉब किए और फ्रीलांस मॉडलिंग के जरिये अपना नेटवर्क और अनुभव बढ़ाया। दुबई में बिताए वक्त ने उनके आत्मविश्वास को और मजबूत किया। लेकिन दिल में अभिनय का सपना धड़कता रहा। इसी सपने ने उन्हें भारत लौटकर मुंबई की ओर रुख करने के लिए प्रेरित किया। मुंबई आने के बाद लिजा ने कई ऑडिशन दिए और अभिनय में खुद को निखारने के लिए बाकायदा वर्कशॉप जॉइन की। उन्होंने फोक और बॉलीवुड डांस सीखा ताकि किसी भी रोल की मांग के मुताबिक खुद को ढाल सके। उनका मानना है कि एक अभिनेता को हर शैली में सहज होना चाहिए। लिजा ने हाल ही में म्यूजिक वीडियो “रंग में भंग” में काम किया है, जिसम...