मुंबई। बतौर निर्माता-निर्देशक कई फिल्मों और वीडियो एल्बम का निर्माण कर चुके राम शंकर अपने सहयोगी प्रोड्यूसर राजेश देगान और जय कुमार दिवाना के साथ मिलकर एक भक्तिमय पारिवारिक फिल्म “महिमा खाटू श्याम की” लेकर आ रहे हैं। अंधेरी पश्चिम के इलाइट बैंक्वेट में फिल्म इंडस्ट्री एवं मीडिया से जुड़े तमाम दिग्गजों के बीच विधवत मंत्रोच्चार एवं दीप प्रज्वलन कर फिल्म का मुहुर्त किया गया।
उसी अवसर पर वरिष्ठ अभिनेता सुरेन्द्र पाल, गायिका साधना सरगम एवं स्नेहा शंकर, संगीतकार दिलीप सेन, कॉमेडियन सुनिल पाल, छायाकार रमाकांत मुंडे, एक्टर अतुल राजकुले, कास्टिंग डायरेक्टर हैरी वर्मा की विशेष उपस्थिति रही।
गौरतलब है कि ब्लेसिंग टेलीमीडिया के बैनर के तले बाबा खाटू श्याम पर पहली हिन्दी फीचर फिल्म “महिमा खाटू श्याम की” का निर्माण भव्य पैमाने पर बतौर निर्माता राम शंकर कर रहे हैं। इस फ़िल्म का निर्देशन विश्वास परब कर रहे हैं। लेखक चंचल पुंढीर ने बाबा की महिमा को शब्दों में उतारा है। गीतकार मोहित बाजपेयी और विमल गर्ग के लिखे गीतों को संगीतकार आदित्य शंकर के साथ अपनी खूबसुरत आवाज से सजाया है साधना सरगम और स्नेहा शंकर ने। डीओपी की कमान संभाली है पंकज शर्मा ने। बता दें कि मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल ने इस फिल्म का शीर्षक गीत गाया है जो कि उनका पहला फिल्मी डेब्यू सॉंग है।
फिल्म के निर्माता राम शंकर ने बताया कि बचपन से ही उनकी बाबा खाटू श्याम के प्रति बड़ी गहरी श्रद्धा रही है। बाबा खाटू श्याम जी के चमत्कारों के किस्से जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment