Skip to main content

बड़े दिलवाला रॉनी रॉड्रिग्ज महापर्व दीपावली को बनाते हैं विशेष

मुंबई। व्यवसायी, परोपकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और फिल्म निर्माता रॉनी रॉड्रिग्ज ने अभिनेता रंजीत, गायक उदित नारायण, अभिनेत्री नायरा बनर्जी, गायिका तरन्नुम मलिक और एक्ट्रेस एकता जैन को सांताक्रूज़ पश्चिम स्थित अपने कार्यालय में आमंत्रित किया और उनके माध्यम से सफाई कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, ज़रूरतमंद लोगों और मीडियाकर्मियों को दिवाली के उपहार वितरित किए। इस अवसर पर सिनेबस्टर पत्रिका के संपादक कीर्ति कदम भी उपस्थित रहे।
पीबीसी एज्युकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेस और पर्ल ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी और सिनेबस्टर मैगजीन व पोर्टल के प्रकाशक रॉनी रॉड्रिग्ज
पिछले कुछ वर्षों से दिवाली के शुभ अवसर पर रॉनी रॉड्रिग्स अपनी दरियादिली से बार बार लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं। उनसे जुड़े लोगों के लिए दिवाली समारोह चर्चा का विषय बन जाता है। क्योंकि दिवाली मनाने का उनका अंदाज सबसे अलग होता है। वह समाज के सभी लोगों को एक साथ लाने, वंचित समुदाय के प्रति करुणा का व्यवहार करने के लिए जाने जाते हैं और इसलिए उनके इस नेक काम में उनका हाथ बंटाने बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी भी पहुंचते हैं।  
इस वर्ष दिवाली समारोह 2025 में रॉनी रॉड्रिग्स द्वारा उनकी ऑफिस के पूरे कॉम्प्लेक्स के हाउसकीपिंग, सिक्युरिटी स्टाफ और वर्कर्स को सबसे पहले उपहार वितरित किया गया ताकि समाज के हर तबके के लोग दीपावाली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मना सकें। रॉनी रॉड्रिग्स की इस पहल और दरियादिली की सभी मेहमानों ने तारीफ की, जिनके हाथों से सभी लोगों को गिफ्ट हैंपर प्रदान किए गए।
दीपावली की बधाई देते हुए प्रसिद्ध अभिनेता रंजीत ने कहा कि मैं खुश किस्मत हूँ कि मेरे हाथों कई जरूरतमंदों को दीवाली के तोहफे मिले हालांकि यह रॉनी रॉड्रिग्स की बहुत अच्छी पहल है। सभी के चेहरे पर झिलमिलाती खुशी देखकर बड़ा सुकून मिलता है। बतौर प्रोड्यूसर रॉनी जी के साथ मेरी मुलाकात हुई, मैं उनकी फ़िल्म भी कर रहा हूं। फिर हमारी दोस्ती हो गई और जब उनके नेक कार्यो के बारे मे जाना तो मेरे दिल से उनके लिए दुआएं निकलीं कि उपरवाला उन्हें और शक्ति दे ताकि वह हमेशा लोगों के चेहरे पर खुशियां लाते रहें।
सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण ने कहा कि रॉनी रॉड्रिग्स बेहतरीन इंसान हैं। वह सभी को एक नज़र से देखते हैं और लोगों को खुश करने के लिए प्रयास करते रहते हैं। उनकी दरियादिली की जितनी तारीफ की जाए कम है।

नायरा बनर्जी ने भी सभी को अपने हाथों से गिफ्ट देते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दीं और रॉनी रॉड्रिग्स की इस अनूठी पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने बिना पटाखों के और शांति के साथ दिवाली मनाने की अपील की।

सांताक्रुज पश्चिम में धीरज कॉम्पलेक्स स्थित अपने ऑफिस में रॉनी रॉड्रिग्स ने सबको दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर कर दिल को जो खुशी और सुकून का एहसास होता है, वह दुनिया में और कुछ करके हासिल नहीं किया जा सकता। दिवाली की सच्ची स्पिरिट भी यही है। जो दूसरों के लिए जीता है दरअसल वही सच्चा इंसान होता है। मैं बिना शोर शराबे के साथ लोगों की सेवा करना उचित मानता हूं। सबसे बड़ा दाता गॉड है, हम तो सिर्फ एक माध्यम हैं, इसलिए हमें उसका आभार प्रकट करना चाहिए।

कॉम्प्लेक्स के एक कर्मचारी ने कहा कि साहब का दिल बहुत बड़ा है। सचमुच वह गोल्डन हार्ट मैन हैं। उनके जैसा दानवीर मैंने नहीं देखा है क्योंकि इस बंदे में है दम।

वहीं एक वृद्ध महिला ने कहा कि साहब हमेशा हम गरीबों की भलाई के बारे में सोचते हैं। उनके नेक कार्य से दीवाली त्यौहार को हम खुशी खुशी मनाते हैं। भगवान उनको खूब आशीर्वाद दें और उन्हें किसी प्रकार की कमी न हो।

बता दें कि रॉनी रॉड्रिग्स का बर्थडे हो, उनके बेटे का जन्मदिन हो या कोई खास मौका हो, वह अपने सभी स्टाफ के साथ एक जैसा बर्ताव करते हैं। जब वह लंदन अपने स्टाफ को लेकर जाते हैं तो वहां भी हर एक के साथ समान ट्रीटमेंट होता है। इससे उनके बड़प्पन का पता चलता है।

रॉनी रॉड्रिग्स सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी सक्रिय हैं, वह कई अनाथ बच्चों की देखभाल भी करते हैं। 

 - संतोष साहू

Comments

Popular posts from this blog

माता पिता की आध्यात्मिक जीवन शैली, पेरेंटिंग इंफ्लूएंसर रिद्धि देवराह का उद्देश्य

रिद्धि देवराह, जिनका जन्म कोलकाता में हुआ है, उनके पास कैंब्रिज विश्वविद्यालय, ब्रिटेन से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से भी स्नातकोत्तर डिग्री है। उन्होंने 2013 में अपना ऑनलाइन बुना हुआ परिधान ब्रांड शुरू किया जो कि महज 2 वर्षों के अंतराल में एक लोकप्रिय नाम बन गया। गुरुग्राम में स्थित, रिद्धि ने थोड़े समय के लिए एक स्टार्टअप, रोपोसो के साथ भी काम किया। इसके अलावा, उन्होंने कुछ समय के लिए सार्वजनिक इक्विटी बाजारों में निवेश किया और 15% सीएजीआर में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाया।  उन्होंने 2015 में अपना खुद का फैशन लेबल रिद्धि और रेविका भी लॉन्च किया, जिसका अब दिल्ली में एक फ्लैगशिप स्टोर है।  उन्होंने 2017 में पेरेंटिंग पर लिखना और उसे साझा करना शुरू कर दिया, जिससे 100,000 अभिभावकों को एक खुशहाल, समग्र जीवनशैली जीने में मदद मिलेगी। विचार के बारे में बात करते हुए, रिद्धि कहती है, “जब मैंने एक माँ के रूप में अपने अनुभवों को साझा किया, तो मैंने माताओं को यह कहते हुए मेरे पास पहुँचते देखा कि वे किस तरह से खुद को मुझसे जुड़ा हुआ समझती हैं।  मुझे...

एक्शन क्वीन बनने को बेताब हैं पूजा सिंह

 फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीतने आ रही हैं अभिनेत्री पूजा सिंह। उनकी आने वाली फिल्म "मांग भरो सजना" जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है। प्रदीप के. शर्मा द्वारा निर्मित और राकेश त्रिपाठी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक शानदार प्रेम त्रिकोण पर आधारित फैमिली ड्रामा है। इसमें पूजा सिंह का किरदार बेहद उम्दा बताया जा रहा है। पूजा की भोजपुरी इंडस्ट्री में शुरुआत फिल्म "जान" से हुई थी, जिसमें उन्होंने दोस्त का किरदार निभाया था। इसके बाद वह लगातार चार-पांच भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के साथ-साथ बीस से अधिक म्यूजिक वीडियो में नज़र आ चुकी हैं। हिंदी शॉर्ट फिल्म "बाबुल की घर की विदाई" में उनके भावनात्मक अभिनय को भी खूब सराहा गया। साथ ही पूजा ने कई ब्रांड्स के लिए प्रिंट शूट किए हैं, जिनमें साड़ी, ज्वेलरी और एथनिक वियर शामिल हैं। दिल्ली से मुंबई तक का उनका सफर संघर्ष और जुनून से भरा रहा। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली में जॉब की, आर्थिक रूप से मजबूत हुईं और फिर अपने सपनों को पूरा करने मायानगरी पहुंचीं। पहले ही प...

2021 - The year of Rajkummar Rao

Not even a pandemic can stop a star from shining, Rajkummar Rao against all odds has given back-to-back blockbuster hit films this year. Even after being the first major theatrical release post the lockdown, the actor's latest film, 'Roohi', is minting huge numbers at the box office. As it turns out the film also became Rajkummar's 3rd highest all-time opening weekend grosser.  Touted as the audience magnet puller, Rajkummar is truly unstoppable this year. While his Amazon Prime Original film, 'Chhalaang' became a massive family entertainer, 'Ludo' went on to be a huge success, churning impressive figures on Netflix.  Not only did his film, 'The White Tiger' became one of his most celebrated and acclaimed work, but also won him international laureates by being nominated for Oscar and BAFTA.  Impressive, indeed!  Hailed for his versatility, the actor's last all four offerings belonged to completely different genres. While 'Chhalaang' w...

अभिनेत्री मधुबाला के अनारकली वाले किरदार को रीक्रीएट करना चाहती हैं अभिनेत्री आलिया खान

मॉडल और अभिनेत्री आलिया खान बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की जबरदस्त दीवानी हैं। बचपन से ही अभिनय का शौक रखने वाली आलिया ने अपने सपनों को साकार करने के लिए मायानगरी मुंबई का रुख किया और अभिनय की दुनिया में कदम रखा। राह आसान नहीं थी - उन्होंने कई ऑडिशन दिए, कड़ी मेहनत की और संघर्ष के बाद खुद को साबित किया। फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक़ न रखने के कारण उनका सफर थोड़ा कठिन रहा, मगर उनकी माँ और बड़ी बहन ने हर कदम पर उनका साथ निभाया। आज आलिया खान कई प्रिंट एड्स और मैगज़ीन शूट्स में नज़र आ चुकी हैं। उनका सपना है कि वह बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा दिखाएं। अभिनेत्री आलियाभट करीना कपूर, कृति सेनन और श्रद्धा कपूर से वह बेहद प्रभावित हैं। आलिया कहती हैं -“शाहरुख़ खान का अभिनय, उनका व्यवहार और उनकी पर्सनालिटी बेहद प्रभावशाली है। अगर मुझे मौका मिला तो मैं उनके साथ स्क्रीन शेयर करना चाहूंगी और इसके लिए मैं पूरी मेहनत कर रही हूं।” दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला के ‘अनारकली’ किरदार से आलिया को खास लगाव है। वह चाहती हैं कि अगर मौका मिले तो इस ऐतिहासिक किरदार को वह आधुनिक अंदाज़ में रीक्रिएट ...

आफताब शिवदसानी, विशाल कोटियान और सना सूरी मुम्बई में रवि सिंह द्वारा आयोजित "होप्स मिस्टर इंडिया 2025" में हुए उपस्थित

बॉलीवुड स्टार आफताब शिवदसानी, बिग बॉस फेम विशाल कोटियान और सना सूरी मुम्बई में आयोजित "होप्स मिस्टर इंडिया 2025" में जज के रूप में उपस्थित हुए. निलयश्री क्रिएशंस द्वारा प्रेजेंट इस पेजेन्ट के ऑर्गनाइजर रवि सिंह थे जो एक फिल्ममेकर भी हैं. इस अवसर पर सोशल मीडिया वायरल आर्टिस्ट राजू कलाकार इत्यादि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इसके विजेता हर्षित मिश्रा, फर्स्ट रनरअप विवेक चौधरी और सेकंड रनरअप रूपेश प्रसाद को घोषित किया गया.  शो के ऑर्गनाइजर रवि सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी निलयश्री क्रिएशंस दिल्ली में पिछले 10 साल से काम कर रही है. बहुत सारे इवेंट किए गए हैं. "होप्स मिस्टर इंडिया का आयोजन दिल्ली में भी सफल रहा है. अब पहली बार हमने मुम्बई मे इसका आयोजन किया. मैं शो के जजों आफताब शिवदसानी, विशाल कोटियान और सना सूरी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम मे आकर प्रोग्राम की शोभा बढ़ा दी. सभी प्रतियोगियों ने काफी तैयारी और मेहनत की. विजेता को 5 लाख रुपये नकद और हमारे प्रोडक्शन की फिल्म मे अभिनय का अवसर दिया जाएगा. जैसा कि शो का नाम है होप्स मिस्टर इंडिय...

Special screening of Muskaan Sharma's short film "Fariad", pleading for immediate and strict punishment to the rapists

  A special screening of the short film Fariad, starring actress Muskan Sharma in the lead, was held at Red Bulb, Mumbai where the entire team of the film including Muskan Sharma, Rehan Rai were present. On this occasion, many of Muskan Sharma's friends, social media influencers came to encourage her. Everyone liked the film very much. Parinda Films & Music presents Film Fariad is directed by Ibrahim Anwar Sheikh, written by Shyam Jaiswar, Sung by Gul Saxena, Music Composed by Danish Alam. The tagline of this film is Kab Hogi Beti Azad, Ek Maa Ki Priyaad. The film has been made very effective in which the acting of Muskan Sharma was praised by all. He has given a message to the society through this film and has raised questions on the increasing incidents of rapes in the country and the mentality of men. Muskaan Sharma said that my only plea to the government is that the rapists should be punished sooner and harshly or else it should not happen that mothers kill their daughters...