Skip to main content

“ग्लैमर नहीं, गेमचेंजर—याशिका बसेरा ऑन अ मिशन!”

 


मुंबई : अभिनेत्री याशिका बसेरा आज मनोरंजन जगत में मेहनत, प्रतिभा और सकारात्मक सोच की एक मजबूत पहचान बन चुकी हैं। हाल ही में उनके उत्कृष्ट अभिनय, निरंतर संघर्ष और कला के प्रति समर्पण के लिए उन्हें ‘ग्लोबल इंडिया डिवाइन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके अब तक के सफर की बड़ी उपलब्धि होने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की भी पुष्टि करता है।

इन दिनों याशिका अपनी आगामी बायोपिक फिल्म ‘मिशन मांझी’ को लेकर खासा चर्चा में हैं। यह फिल्म एक गैंगस्टर के जीवन पर आधारित है, जिसमें मनोरंजन, एक्शन और भावनात्मक ड्रामा का प्रभावशाली संगम देखने को मिलेगा। फिल्म में याशिका एक बेहद अहम और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएंगी। उनके साथ कई जाने-माने कलाकार भी दिखाई देंगे, जो फिल्म की गंभीरता और प्रभाव को और मजबूत बनाते हैं।

राजस्थान के झुंझुनूं शहर से ताल्लुक रखने वाली याशिका बसेरा बचपन से ही अभिनय की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने का सपना देखती थीं। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जयपुर में एक्टिंग क्लास जॉइन की और रंगमंच से अपने अभिनय की नींव मजबूत की। थिएटर ने उनके अभिनय को गहराई, संवेदनशीलता और आत्मविश्वास दिया, जो आज उनके हर किरदार में साफ नजर आता है।

अपने करियर की शुरुआत याशिका ने मॉडलिंग से की। रैम्प वॉक, फैशन शो, विज्ञापन फिल्मों और प्रिंट शूट्स के जरिए उन्होंने इंडस्ट्री में खुद को मजबूती से स्थापित किया। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में कैमियो भूमिकाएं निभाईं। बतौर मुख्य अभिनेत्री उन्होंने दूरदर्शन के दो चर्चित धारावाहिक - ‘बातें कुछ अनकही सी’ और ‘बंधन कच्चे धागों का’ में सशक्त अभिनय कर दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।

याशिका ने एक दक्षिण भारतीय फिल्म में आइटम सॉन्ग भी किया है जो जल्द रिलीज होने वाली है।

याशिका संगीत जगत में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। अब तक वह 12 से अधिक म्यूजिक वीडियो सांग्स में अभिनय और शानदार डांस परफॉर्मेंस दे चुकी हैं। हाल ही में रिलीज हुआ उनका लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो ‘बदिला भरतार’ दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है। इसके अलावा उन्होंने एक दक्षिण भारतीय फिल्म में आइटम सॉन्ग भी किया है, जो जल्द ही रिलीज होने वाला है।

अब याशिका का पूरा फोकस बॉलीवुड फिल्मों और वेबसीरीज़ पर है। उनके पास इस समय कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में दर्शक बड़े पर्दे और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख पाएंगे।

याशिका न सिर्फ एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं, बल्कि एक बेहद समझदार, आत्मनिर्भर और सकारात्मक सोच रखने वाली इंसान भी हैं। वह मानती हैं कि हर व्यक्ति से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है और हमें दूसरों की अच्छी आदतों को अपनाना चाहिए। अभिनेता शाहरुख खान का अभिनय और आचरण उन्हें बेहद प्रेरित करता है, वहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के अभिनय की वह प्रशंसक हैं।

याशिका का एक बड़ा सपना है कि वह भविष्य में निर्देशक संजय लीला भंसाली की किसी फिल्म में काम करें। भंसाली की भव्य फिल्मों और उनकी नायिकाओं के सशक्त चित्रण से वह गहराई से प्रभावित हैं। वह चाहती हैं कि उन्हें ‘राम-लीला’, ‘पद्मावत’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों में निभाए गए किरदारों की तरह गरिमामय, ताकतवर और भावनात्मक रूप से मजबूत भूमिकाएं निभाने का अवसर मिले। याशिका का मानना है कि भंसाली की फिल्मों की नायिकाओं का एक अलग शाही, पारंपरिक और भव्य ओरा होता है, जो दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ता है। वह स्वयं भी ऐसे ही प्रभावशाली और यादगार किरदार करना चाहती हैं।

इसके साथ ही वह फिल्म ‘पिंजर’ में उर्मिला मातोंडकर द्वारा निभाई गई सशक्त भूमिका जैसी गंभीर और दमदार भूमिकाओं को दोहराने की इच्छा रखती हैं। याशिका कहती हैं कि आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत और धैर्य ही सफलता की असली कुंजी है। मन और तन को मजबूत रखने के लिए वह योग, जिम और सकारात्मक सोच को अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा मानती हैं।

आज याशिका बसेरा एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में उभर रही हैं, जो हालात और वक्त के अनुसार खुद को ढालना जानती हैं। ग्लोबल इंडिया डिवाइन अवार्ड, चर्चित म्यूजिक वीडियो ‘बदिला भरतार’ और आगामी फिल्म ‘मिशन मांझी’ उनके निरंतर बढ़ते कद और उज्ज्वल करियर की साफ गवाही देते हैं। दर्शकों को आने वाले समय में उनसे और भी दमदार, सशक्त और यादगार परफॉर्मेंस की पूरी उम्मीद है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रियशा चौधरी — मॉडलिंग की पहचान से अभिनय की नई मंज़िल तक

 बचपन से फिल्मों का जादू अपनी आंखों में बसाए रखने वाली प्रियशा चौधरी आज मुंबई में अपने अभिनय करियर की मजबूत नींव रख रही हैं। मॉडलिंग की शुरुआत भले ही उन्होंने कोलकाता से की हो, लेकिन उनकी असली चमक बॉम्बे के फैशन शोज़ में दिखी-जहां उन्होंने लगातार अपनी उपस्थिति, व्यक्तित्व और प्रोफेशनलिज़्म से सभी को प्रभावित किया। प्रियशा मिस इंडिया और फेमिना मिस दिवा जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म्स का हिस्सा रह चुकी हैं। उनकी रैम्प वॉक, स्टाइल और कैमरा फ्रेंडली पर्सनैलिटी ने उन्हें नामी डिजाइनरों के फैशन शोज़ की पसंदीदा मॉडल बना दिया। लैक्मे फैशन वीक और इंडिया बीट सहित कई बड़े इवेंट्स में वह धमाकेदार एंट्री करती रही हैं। साथ ही, प्रियशा टीवी विज्ञापनों की दुनिया में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं, जहां वह विक्की कौशल और जाह्नवी कपूर जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं-जो उनके बढ़ते प्रभाव और स्क्रीन प्रेज़ेंस का साफ संकेत है। अब प्रियशा पूरी तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। शाहरुख खान के अभिनय से बचपन से प्रेरित रही प्रियशा कहती हैं कि सिनेमाघर में फिल्में देखते समय उनके भीतर ...

माता पिता की आध्यात्मिक जीवन शैली, पेरेंटिंग इंफ्लूएंसर रिद्धि देवराह का उद्देश्य

रिद्धि देवराह, जिनका जन्म कोलकाता में हुआ है, उनके पास कैंब्रिज विश्वविद्यालय, ब्रिटेन से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से भी स्नातकोत्तर डिग्री है। उन्होंने 2013 में अपना ऑनलाइन बुना हुआ परिधान ब्रांड शुरू किया जो कि महज 2 वर्षों के अंतराल में एक लोकप्रिय नाम बन गया। गुरुग्राम में स्थित, रिद्धि ने थोड़े समय के लिए एक स्टार्टअप, रोपोसो के साथ भी काम किया। इसके अलावा, उन्होंने कुछ समय के लिए सार्वजनिक इक्विटी बाजारों में निवेश किया और 15% सीएजीआर में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाया।  उन्होंने 2015 में अपना खुद का फैशन लेबल रिद्धि और रेविका भी लॉन्च किया, जिसका अब दिल्ली में एक फ्लैगशिप स्टोर है।  उन्होंने 2017 में पेरेंटिंग पर लिखना और उसे साझा करना शुरू कर दिया, जिससे 100,000 अभिभावकों को एक खुशहाल, समग्र जीवनशैली जीने में मदद मिलेगी। विचार के बारे में बात करते हुए, रिद्धि कहती है, “जब मैंने एक माँ के रूप में अपने अनुभवों को साझा किया, तो मैंने माताओं को यह कहते हुए मेरे पास पहुँचते देखा कि वे किस तरह से खुद को मुझसे जुड़ा हुआ समझती हैं।  मुझे...

बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड 2025 का सातवीं बार डॉ. कृष्णा चौहान ने किया भव्य आयोजन

संगीतकार दिलीप सेन, सुनील पाल, सिंगर ऋतु पाठक, के. के. गोस्वामी, एसीपी संजय पाटिल, निर्माता अनिल सिंह, दीपक देसाई, रमेश गोयल, संगीतकार वैष्णव देवा, ब्राइट आउटडोर मीडिया के डॉ योगेश लखानी, सहित कई हस्तियों को मिला सम्मान मुम्बई। लगातार अवॉर्ड शो करने में सबसे आगे डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा 1 दिसम्बर 2025 को 'बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड 2025 का भव्य आयोजन मेयर हॉल, अंधेरी पश्चिम मुंबई में संपन्न हुआ। इस बार इस अवॉर्ड का सातवां संस्करण सफलतापूर्वक किया गया जहां बॉलीवुड के दिग्गजों सहित राजनीतिक, प्रशासनिक, पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र के विशिष्ट लोगों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में दिग्गज अभिनेता दिवंगत धर्मेंद्र का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वहीं भारतीय फिल्मों और उसकी तरक्की में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को पुरस्कृत किया गया।  अवॉर्ड शो में एसीपी संजय पाटिल, दीपक देसाई, निर्माता अनिल सिंह, ब्राइट आउटडोर मीडिया के डॉ योगेश लखानी, सिंगर ऋतु पाठक, संगीतकार दिलीप सेन, रमेश गोयल, संदीप गोपीनाथ महामुंकर सहित कई हस्तियों को सम्मानित किया गया। भारती छाबड़िया...

स्पिरिचुअल लीडरशिप से बिज़नेस सिस्टम्स तक—एक सम्पूर्ण उद्यमी यात्रा

लोनावला। मुंबई के समीप लोनावला में हाल ही में आयोजित चार दिवसीय भव्य कार्यशाला ‘अल्टिमेट मिलियनेयर ब्लूप्रिंट’ ने महाराष्ट्र के उद्यमियों में नई ऊर्जा, नया विज़न और नई दिशा निर्माण किया। इस परिवर्तनकारी कार्यक्रम का नेतृत्व  बिज़नेस कोच व अध्यात्मिक मार्गदर्शक देविदास श्रावण नाइकरे ने किया। उनका संदेश था कि बिज़नेस का असली उद्देश्य सिर्फ प्रॉफिट नहीं, बल्कि समाज को आगे ले जाना है। वर्कशॉप में उद्यमियों को विभिन्न विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बिज़नेस चक्र मॉडल, माइंडसेट री-प्रोग्रामिंग व मेडिटेशन, टीम नेतृत्व एवं परफॉर्मन्स स्ट्रक्चर, ब्रांडिंग, ऑटोमेशन और बिज़नेस सिस्टम्स, रेवेन्यू ग्रोथ फ्रेमवर्क, स्पिरिचुअल लीडरशिप और स्थिरता, जैसे भिन्न भिन्न एवं अर्थपूर्ण विषयों का समावेश रहा। कार्यक्रम के समापन समारोह में महाराष्ट्र के चयनित टॉप उद्यमियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने और उद्यमियों का हौसला बुलंद करने करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अली खान और शहबाज खान को श्रवण देवीदास नाईकरे ने विशेष रूप से लोनावाला आमंत्रित किया।  अली खान ने कहा कि यह अवॉर्ड आपक...

एकता का संदेश देने वाले ‘श्री सत्य साई रन एंड राइड’ पहल ने मुंबईकरों को दी नई प्रेरणा

मुंबई : ताज लैंड्स एंड के पास स्थित ऐतिहासिक बांद्रा फोर्ट गार्डन में उगते सूरज की साक्षी में, ‘श्री सत्य साई रन एंड राइड – संडेज ऑन साइकिल’ कार्यक्रम ने मुंबई में उत्साह, ऊर्जा और श्रद्धा की लहर पैदा कर दी। भगवान श्री सत्य साई बाबा की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र की श्री सत्य साई सेवा संगठन द्वारा आयोजित इस भव्य पहल को युवा एवं खेल मंत्रालय ने ‘फिट इंडिया’ अभियान के माध्यम से देशव्यापी समर्थन प्रदान किया है। इस कार्यक्रम में सरकार, उद्योग जगत और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित अतिथि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें निम्नलिखित प्रमुख नाम शामिल हैं: • श्री हरी रंजन राव – सचिव, खेल मंत्रालय, भारत सरकार • श्री निमिष पांड्या – अखिल भारतीय अध्यक्ष, श्री सत्य साई सेवा संगठन *• श्री राजन नवानी – अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, जेटसिंथेसिस* • श्री पांडुरंग चाटे – क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण • श्री विश्वास नांगरे पाटिल – अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, (ACB) महाराष्ट्र • श्री आर. मुकुंदन – प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टाटा केमिकल्स • श्री नंदकुमार तिरुमला...

क्रिअर्न प्रस्तुत राहुल पी.एस. द्वारा निर्देशित म्यूजिक वीडियो "गुड़िया" की लॉन्चिंग में पहुंचे मशहूर हस्तियां

  मुंबई: रेशमी आर. नायर और निशांत कुमार अभिनीत म्यूजिक वीडियो "गुड़िया" 5 नवंबर, 2025 को मुंबई के द एलीट में एक विशेष कार्यक्रम में लॉन्च हुआ। यह गाना ज़ी म्यूज़िक पर रिलीज़ किया गया है। गाने के लॉन्च पर कई मशहूर हस्तियां उपस्थित हुए। यह वीडियो राहुल पी.एस. द्वारा निर्देशित है और प्रोडक्शन हेड थाजू हैं। इस अवसर पर अभिनेत्री और केरल फिल्म सनसनी रेशमी आर. नायर, केरल के निर्देशक राहुल पी.एस. और केरल के प्रसिद्ध डीओपी अरविंद उन्नी उपस्थित थे। एल्बम में संगीत सिद्धार्थ शंकर ने दिया है। उपस्थित बॉलीवुड हस्तियों में दिलीप सेन (संगीत निर्देशक), सुनील पाल (हास्य अभिनेता), सुनील सेठी (एमडी आर्ट मीडिया), संगीता तिवारी, अभिनेता ज़ाहिद अली (सौदागर, भुज फेम), अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजक अनिल बोरा, राजस्थानी सुपरस्टार अरविंद वाघेला, अभिनेता कमल जी (तारक मेहता का उल्टा चश्मा), सीमा मनीष जैन, सामी सिद्दीकी, साबिर शेख, इकबाल एक्शन डायरेक्टर, अशफाक खोपेकर, इम्तियाज, प्रोडक्शन हेड ताजू, राम मिश्रा और शब्बीर शेख (एमडी फॉर्च्यून लाइफलाइन इंडस्ट्रीज) शामिल थे। सभी ने इस गाने की खूब त...