Skip to main content

रुक्मिणी वसंत का भव्य अनावरण, यश की फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में ‘मेलिसा’ के रूप में

 


यश की टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स हर नए खुलासे के साथ और भी गहरी, डार्क और बेबाक होती जा रही है। यह फिल्म अब एक ऐसी सिनेमाई दुनिया गढ़ रही है, जो हर मोड़ पर चौंकाती है। इसी रोमांचक सफर में मेकर्स ने एक बड़ा पत्ता खोला है—रुक्मिणी वसंत की एंट्री, जो ‘मेलिसा’ के किरदार में नजर आएंगी। शालीन, प्रभावशाली और बिल्कुल न झुकने वाली मेलिसा के रूप में रुक्मिणी की मौजूदगी फिल्म के इंटेंस ड्रामा को एक नया आयाम देती है।

यह फिल्म रुक्मिणी वसंत और यश के बीच पहली दमदार साझेदारी को भी चिन्हित करती है, वो भी निर्देशक गीतू मोहनदास की खास सिनेमाई दृष्टि के साथ। अपनी समझदार परफॉर्मेंस और भावनात्मक गहराई के लिए जानी जाने वाली रुक्मिणी की एंट्री इस बात का संकेत है कि दर्शकों को एक ऐसी अदाकारी देखने को मिलेगी, जो गीतू की परतदार और माहौल रचने वाली कहानी कहने की शैली में पूरी तरह घुली-मिली होगी। वहीं यश का सपना भी साफ झलकता है—एक ऐसी भारतीय फिल्म बनाना, जो स्केल में ग्लोबल हो और भावनाओं में हर किसी से जुड़ जाए।

नादिया के रूप में कियारा आडवाणी, एलिज़ाबेथ के रूप में हुमा कुरैशी, गंगा के रूप में नयनतारा और रेबेका के रूप में तारा सुतारिया के दमदार फर्स्ट लुक्स के बाद, अब टॉक्सिक की रहस्यमयी दुनिया में मेलिसा की एंट्री होती है। 1960 के दशक के आखिरी दौर की एक रंगीन लेकिन धुंधली पार्टी की पृष्ठभूमि में मेलिसा खुद को पूरे आत्मविश्वास के साथ पेश करती हैं। चारों ओर जश्न, शोर और हलचल है, लेकिन उनकी नजरें एकदम सटीक और दृढ़ हैं। जहां बाकी दुनिया बहती हुई सी लगती है, वहीं मेलिसा हर कदम सोच-समझकर रखती हैं, ऐसे अंदाज़ में कि पूरी महफिल पर उनका ही असर छा जाता है।

हर नए खुलासे के साथ फिल्म और भी धारदार होती जा रही है। इसका भावनात्मक दायरा फैल रहा है, सिनेमाई पैमाना और बड़ा हो रहा है और टॉक्सिक खुद को 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों में मजबूती से स्थापित कर रही है।

निर्देशक गीतू मोहनदास कहती हैं, “रुक्मिणी में मुझे सबसे ज्यादा जो चीज़ पसंद है, वो है एक कलाकार के तौर पर उनकी बुद्धिमत्ता। वो सिर्फ अभिनय नहीं करतीं, वो किरदार को समझती हैं, उसे प्रोसेस करती हैं। उनके सवाल शक से नहीं, जिज्ञासा से आते हैं और यही बात मुझे भी एक निर्देशक के तौर पर और गहराई से सोचने पर मजबूर करती है। कई बार तो अपने ही फैसलों पर दोबारा विचार करने लगती हूं। उन्हें काम करते देख मुझे एहसास होता है कि स्क्रीन पर इंटेलिजेंस अक्सर वहां होती है, जो कहा नहीं जाता। शूट के बीच-बीच में मैं उन्हें चुपचाप अपनी डायरी में कुछ लिखते देखती हूं—सेट से जुड़े छोटे किस्से, अपने विचार। ये छोटे पल उनके प्रोसेस के बारे में बहुत कुछ कह जाते हैं। वो लगातार अपनी एक अंदरूनी दुनिया बना रही होती हैं। उनका यह अप्रोच मुझे बेहद सोच-समझ से भरा लगता है और सच कहूं तो कई बार मन करता है कि उनकी डायरी के पन्ने चुपके से पढ़ लूं, ताकि उस दिमाग को समझ सकूं, जो इतनी परतदार परफॉर्मेंस के पीछे है।”

यश और गीतू मोहनदास द्वारा लिखी गई और गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स को कन्नड़ और अंग्रेज़ी में एक साथ फिल्माया गया है। इसके साथ ही हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कई अन्य भाषाओं में डब वर्ज़न की योजना है, जो इसके ग्लोबल विज़न को साफ दर्शाता है। फिल्म की तकनीकी टीम भी उतनी ही दमदार है—नेशनल अवॉर्ड विजेता राजीव रवि सिनेमैटोग्राफी संभाल रहे हैं, संगीत में रवि बस्रूर का जादू होगा, एडिटिंग की कमान उज्ज्वल कुलकर्णी के हाथ में है और प्रोडक्शन डिजाइन टीपी आबिद ने किया है। हाई-ऑक्टेन एक्शन को हॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर जेजे पेरी, जिन्हें जॉन विक के लिए जाना जाता है, के साथ नेशनल अवॉर्ड विजेता जोड़ी अंबरिव और केचा खाम्फाकडी ने कोरियोग्राफ किया है।

वेनकट के. नारायण और यश द्वारा केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले बनी टॉक्सिक की भव्य थिएट्रिकल रिलीज़ 19 मार्च 2026 को तय है। यह लंबा फेस्टिव वीकेंड होगा, जब ईद, उगादी और गुड़ी पड़वा एक साथ आएंगे—और टॉक्सिक बड़े पर्दे पर जश्न को और भी बड़ा बनाने के लिए पूरी तरह तैयार होगी।

Comments

Popular posts from this blog

घनश्याम कोलंबे अमेरिकन एक्सीलेंट अवार्ड और बिजनेस आइकॉन अवार्ड से सम्मानित हुए

  मुम्बई। 24 अक्टूबर को मुंबई के फाइव स्टार ऑर्किड होटल में आयोजित बिजनेस आइकॉन अवार्ड्स में विशिष्ट व्यक्ति डॉ. मधुकिसन (अमेरिकन यूनिवर्सिटी के संस्थापक), सांसद गोपाल शेट्टी और भारत सरकार के मंत्री रामदास आठवले, संगीतकार दिलीप सेन सहित अमेरिकी विश्वविद्यालय की अन्य हस्तियों की उपस्थिति रही। उसी अवसर पर प्रेरक वक्ता घनश्याम कोलम्बे को बिजनेस आइकॉन अवार्ड और अमेरिकन एक्सीलेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।  आपको बता दें कि ग्राम मतवान तालुका दापोली रत्नागिरी, कोंकण के एक छोटे से गाँव के घनश्याम कोलम्बे पिछले तीस वर्षों से मुंबई जैसे शहर में खुद को विकसित करते हुए अन्य व्यवसायियों और छात्रों ने प्रशिक्षण और विकास प्रणाली स्थापित की है। उन्होंने दूसरों के व्यवसाय में समय-समय पर मार्गदर्शन किया और अपना खुद का व्यवसाय और दूसरों का व्यवसाय बढ़ाने में मदद की। अब तक, उन्होंने एक मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को बदल दिया है।  घनश्याम कोलाम्बे आत्म-विकास में सबसे आगे रहे हैं। वह विजन, मिशन, कोर वैल्यू, कोर पर्पस से खुद को और दूसरों को एम्पावर सिस्टम के माध्यम से और अपने बीस से अधिक प्...

सैर-सपाटे का शानदार अनुभव प्रदान करने वाले एक अनोखे डेस्टिनेशन, मॉन्टेरिया विलेज

 सैर-सपाटे का शानदार अनुभव प्रदान करने वाले एक अनोखे डेस्टिनेशन, मॉन्टेरिया विलेज ने शहर के यात्रियों के लिए अपने दरवाजे खोले मुंबई और पुणे के बाहरी इलाके में स्थित यह विलेज यात्रियों को दिन की सैर का बेजोड़ प्रस्ताव देता है इस विलेज में एक दिन बिताएँ और कला, लोक प्रदर्शन एवं अन्य गतिविधियों के जरिए यहाँ की समृद्ध संस्कृति का भरपूर आनंद लें व्यावहारिक तौर पर एक दिन के लिए किसान बनने का पूरा अनुभव प्राप्त करें कुदरत से जुड़ें और अपनी जड़ों की ओर वापस जाएँ  मुंबई और पुणे से दो घंटे की बेहद आसान ड्राइव आपको बिल्कुल नए मॉन्टेरिया विलेज की ओर ले जाती है, जो रायगढ़ जिले के खालापुर में 35 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है।  बिल्कुल नया डे-आउटिंग डेस्टिनेशन यहाँ आने वाले हर उम्र के मेहमानों को एक बेहतरीन गाँव में रहने का पूरा अनुभव प्रदान करता है: आगंतुक झील में डुबकी लगाने, खाट पर आराम फरमाने, लोक कलाओं के प्रदर्शन, बेहद स्वादिष्ट देसी भोजन, बाँस और खाट की बुनाई जैसे आकर्षक कलाओं के साथ-साथ लागोरी के खेल में निशाना लगाने का बेमिसाल अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। शहर के बाहरी इलाके में...

रानी मुखर्जी ने एस्टोनिया में पूरा किया मिसज़ चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे का पहला शेड्यूल

 रानी मुखर्जी ने अपनी अगली फिल्म - मिसज़ चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है।  एक महीने तक शूटिंग करने के बाद, निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एस्टोनिया शेड्यूल के खत्म होने की जानकारी दी है।  सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मुखर्जी और पूरे क्रू ने सभी के साथ बायो बबल में आवश्यक सावधानियां का पालन करते हुए शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म एक मां की संपूर्ण देश के खिलाफ़ की जंग के सफ़र के इर्द-गिर्द घूमती है।  फिल्म का अंतिम शेड्यूल जल्द ही भारत में शुरू होने की उम्मीद है।  आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित ’मिसज़ चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित है।

बिग बॉस फेम हेमा शर्मा द्वारा गौरव सिंह स्टारर म्युज़िक वीडियो "लव जिंदगी" हुआ लॉन्च

  मुम्बई। चीफ गेस्ट बिग बॉस फेम हेमा शर्मा और मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के हाथों एक्टर गौरव सिंह स्टारर म्युज़िक वीडियो "लव जिंदगी" Love Zindagi मुम्बई में लॉन्च किया गया। इस अवसर पर केक काटकर हेमा शर्मा का बर्थडे भी मनाया गया। "लव जिंदगी" एक मॉडर्न बॉलीवुड म्यूज़िक वीडियो है, जो प्यार, ज़िंदगी और युवाओं की भावनाओं को खूबसूरत विज़ुअल्स और दिल छू लेने वाले म्यूज़िक के ज़रिए दिखाता है। इस म्यूज़िक वीडियो को मनोज वासुदेव ने डायरेक्ट किया है, जो साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक हैं और अब बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर भी फोकस कर रहे हैं। उनकी कहानी कहने की स्टाइल और विज़ुअल समझ वीडियो को एक अलग और मॉडर्न बॉलीवुड फील देती है। इस गाने का म्यूज़िक विजय करुण ने कंपोज़ किया है, जो मलयालम म्यूज़िक इंडस्ट्री के हिट म्यूज़िक डायरेक्टर हैं। उनके गाने मेलोडी और ट्रेंड्स का अच्छा बैलेंस रखते हैं। इस गाने को अपनी आवाज़ दी है राजा लक्ष्मी ने, जो एक स्टेट अवॉर्ड विनिंग सिंगर हैं और अपनी दमदार व भावनात्मक गायकी के लिए दुनियाभर में पसंद की जाती हैं। रूविथ गोविंद ने मेल पार्ट गा...

प्रियशा चौधरी — मॉडलिंग की पहचान से अभिनय की नई मंज़िल तक

 बचपन से फिल्मों का जादू अपनी आंखों में बसाए रखने वाली प्रियशा चौधरी आज मुंबई में अपने अभिनय करियर की मजबूत नींव रख रही हैं। मॉडलिंग की शुरुआत भले ही उन्होंने कोलकाता से की हो, लेकिन उनकी असली चमक बॉम्बे के फैशन शोज़ में दिखी-जहां उन्होंने लगातार अपनी उपस्थिति, व्यक्तित्व और प्रोफेशनलिज़्म से सभी को प्रभावित किया। प्रियशा मिस इंडिया और फेमिना मिस दिवा जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म्स का हिस्सा रह चुकी हैं। उनकी रैम्प वॉक, स्टाइल और कैमरा फ्रेंडली पर्सनैलिटी ने उन्हें नामी डिजाइनरों के फैशन शोज़ की पसंदीदा मॉडल बना दिया। लैक्मे फैशन वीक और इंडिया बीट सहित कई बड़े इवेंट्स में वह धमाकेदार एंट्री करती रही हैं। साथ ही, प्रियशा टीवी विज्ञापनों की दुनिया में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं, जहां वह विक्की कौशल और जाह्नवी कपूर जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं-जो उनके बढ़ते प्रभाव और स्क्रीन प्रेज़ेंस का साफ संकेत है। अब प्रियशा पूरी तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। शाहरुख खान के अभिनय से बचपन से प्रेरित रही प्रियशा कहती हैं कि सिनेमाघर में फिल्में देखते समय उनके भीतर ...

विद्या बालन और शेफाली शाह अभिनीत सुरेश त्रिवेणी की फ़िल्म 'जलसा' की शूटिंग प्रारंभ

  2022 की गर्मियों में रिलीज़ होने वाले इस सार्थक ड्रामे के लिए टी-सीरीज़ और अबुदंतिया, 'शेरनी' के रिलीज होने बाद एक बार फिर से साथ आए।   टी-सीरीज़ और अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट एक बार फिर बहुत ही खूबसूरत और अत्यधिक क्वालिटी वाले मौजूदा कंटेन्ट 'जलसा' के लिए एक साथ आए हैं, जिसकी शूटिंग आज मुंबई में शुरू हुई। “जलसा” के सह-लेखक और निर्देशक सुरेश त्रिवेणी, जिन्हें 'तुम्हारी सुल्लु' के लिए अत्यधिक सराहा गया, बेहद प्रतिभावान अभिनेत्री विद्या बालन के साथ एक बार फिर से काम कर रहे हैं, साथ ही श्रेष्ठ कलाकार शेफाली शाह भी जलसा में मुख्य भूमिका में हैं। मुख्य कलाकारों के रूप में बेहतरीन सहयोगी, रोहिणी हट्टंगडी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, गुरपाल सिंह और सूर्य कसीभटला (एक्टिंग की शुरुआत करते हुए) के साथ मानव कौल एक विशेष उपस्थिति में है। प्रज्वल चंद्रशेखर और सुरेश त्रिवेणी द्वारा लिखित “जलसा” में हुसैन और अब्बास दलाल के संवाद हैं।  फिल्म की शुरु होने पर बेहद उत्साहित, निर्देशक, लेखक और निर्माता सुरेश त्रिवेणी ने कहा, “जलसा के लिए टी-सीरीज़ और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और मुख्य भूमिक...