फिल्म जगत में काम करने और शोहरत हासिल करने का शौक अभिनेत्री माधवी श्री को जुनून की हद तक था. यही कारण है कि उन्होंने जब एलएलबी की डिग्री प्राप्त की तो वकालत शुरू करने के बजाय ग्लैमर जगत में कदम रखने का निर्णय लिया और काफी संघर्ष के बाद उन्होंने फिल्म वर्ल्ड में अपनी एक पहचान कायम कर ली. अभी तक उन्हें 25 से ज्यादा हिंदी और भोजपुरी फ़िल्मों में लीड अथवा सेकंड लीड के रूप में काम करने का सौभाग्य मिला है.
मुंबई में जन्मी और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक छोटे से गांव के साधु परिवार (समय माता मठ) मे पली बढ़ी संध्या को लोग आज माधवी श्री के नाम से जानते हैं. दरअसल फिल्मो में आने के बाद उनके मार्गदर्शक ने उन्हें यह नाम दिया जिससे उन्हें पहचान मिली. माधवी श्री ने 2021 में इस नाम से अपने फिल्मी जीवन की जर्नी शुरू की. राजधानी दिल्ली में रंगमंच से जुड़ कर उन्होंने अभिनय की बारीकियों को सीखा. ग्लैमर की दुनिया मे मॉडलिंग से जीवन की शुरुआत की और 2022 से (1ब्रेक) यूट्यूब के सबसे चर्चित शो द फैमिली कॉमेडी शो से फिल्म क्षेत्र में शुरुआत की जिसके निर्माता ब्रजेश गुप्ता, निर्देशक अनिल बाबा पाठक थे. देखते ही देखते 2025 तक लगभग 25 हिंदी और भोजपुरी फिल्में कर लीं और उनकी यह जर्नी अब भी जारी है.
उनके करियर की अब तक की कुछ फिल्में इस प्रकार हैं - झोल झाल, 2 ब्रेक, मेरी सास पहले आप (मंजुल ठाकुर), जय माँ अनपूर्णा देवी, (आदर्श जैन) दीवानगी, मांशी, बहु हो तो ऐसी, शुभ चिंतक, जान से प्यारी बहना हमारी, भारत देश है मेरा, (हिंदी) आदर्श जैन, अदला बदली,
मंथरा, सास बहु चली स्वर्ग लोक, (मंजुल ठाकुर), चार फेरे सात बचन, (संतोष मिश्रा), आदर्श लीला, पांच बेटियां, प्रधान जी (हिंदी, निर्माता बिध्या), मेहमान (निर्माता एसआरके म्युज़िक), ये कैसा पाखंड (हिंदी, राम पाल सिंह), मंगलसूत्र, मिथिला पुत्र (मैथिली फ़िल्म) और अन्य.
आगे भी माधवी श्री के कई प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं।
Comments
Post a Comment