Skip to main content

वैश्विक ब्राह्मण मंच का सम्मान समारोह सम्पन्न


वैश्विक ब्राह्मण मंच की महाराष्ट्र ई की अध्यक्ष अलका पाण्डेय के संयोजन में कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि का पदभार सम्भाल रामेश्वर शर्मा (वरिष्ठ साहित्यकार) ने संभाला तथा विशिष्ठ अतिथी अमरेन्द्र कुमार मिश्र (राष्ट्रीय सहारा गडहनी रिपोर्टर पथार गडहनी भोजपुर आरा बिहार), सतीश शुक्ल (वरिष्ठ व्यंग्यकार), नागेन्द्र दुबे (समारोह अध्यक्ष), राम राय (आध्यापक साहित्यकार) और समीक्षक विष्णु शर्मा रहे।


कार्यक्रम का संचालन किया डॉ अलका पाण्डेय ने स्वागत गीत गाया शोभारानी तिवारी ने सरस्वती वंदना अलका पाण्डेय ने की तत्पश्चात कार्यक्रम शुरु किया गया। 

२०२० बहुत ही कष्ट का समय था २०२० की विदाई व २०२१ का स्वागत किया गया। 

२०२१ में क्या चाहिये, कैसा हो इस पर रखा गया था विषय - नववर्ष - आप क्या चाहते है। सबने बहुत शानदार प्रस्तुतियाँ दी। इसी अवसर पर सभी रचनाकारो को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

प्रस्तुत है कुछ रचनाकारों की रचनाएं

एक नई आशा लेकर आया, नई उम्मीदें लेकर आया 

नया नया साल है नया नया काम करो । 

अब नही कोई दुख की बात करो 

सभी अपनों का ख्याल करो ।। 

छूना है बुलंदियों को अभी उम्मीदें जवां है ।

पल पल तिमिर घट रहा रोशनी हौले हौले आ रही ।।

मेरे मन में आस पलती 

वक़्त हो जाये मेरी ग़ुलाम ।।

मेरे मन हिम्मत बढ़ती ही जाती ।

मेरी आशा है कामयाबी को सलामी दूँ ।।

मेरे दोस्तो  का चेहरा सदा मुस्कुराये । 

उनकी मुस्कराहट मुझे भी हँसाये , जमाने की खुशीयां मिल जायें ।।

इस तरह हम करे 2021 का स्वागत ।।

फूल खिल रहे बागों में , 

पुराना कैलेंडर रोते रोते विदा हो रहा ।।

2021 मुस्करा रहा । 

- अलका पाण्डेय

नववर्ष झूमकर  आया है,

खुशियाँ अनंत ले आया है।

- रंजना शर्मा 'सुमन', इंदौर

कटुता मधु में पाग कर मंगलमय नव वर्ष,

निज विस्मृति, हरि स्मरण का प्रण करो सहर्ष।

- ज्ञानेश कुमार मिश्र

हर वर्ष हर साल वर्ष बदलता है।

बीते वर्ष को भूल नया साल याद रखता है

- दिनेश शर्मा इंदौर

मतलब के संसार में, सबका अपना राग।

राग बढ़ाता मोह को, मोह लगाता आग।

मोह लगाता आग, कामना पैदा करता।

रखता सच से दूर, भावना दूषित भरता।

ले खुद को पहचान, अरे ! रे मत  गफलत में।

झूठे सब आधार, कसीदे है मतलब के।।

- हरिहर वैश्विक ब्राम्हन समाज,

भाग जाएगा कॉरोना अब तो, 

रस्सी मिल जाए,यही उम्मीद है, 

रहते थे पहले डरे डरे हम, 

आसमान में उडने है हमें

मंगल प्रभाव विश्व में हो जाए, 

- पद्माक्षी शुकाल 

सम्मिलित कवियों की सूची

1) ज्ञानेश कुमार मिश्रा 

2) रामेश्वर शर्मा रामूभैया कोटा

3) रेखा पांडे पुणे

4) पद्माक्षी शुक्ल पुणे, 

5) पद्मा तिवारी, दमोह, 

6) गीतकार सुरेन्द्र कुमार शर्मा जयपुर

7) शोभा रानी तिवारी इन्दौर

8)ममता तिवारी इन्दौर

9) ऐश्वर्या कापरे जोशी - पुणे

10)ओमप्रकाश पाण्डेय खारघर नवी मुम्बई 

11) डॉ गीता पांडेय 'बेबी'

जबलपुर मध्य प्रदेश

12) विष्णु शर्मा हरिहर

13) राम राय 

14) अमरेन्द्र कुमार मिश्र 

15) आरती तिवारी सनद -दिल्ली 

16) वंदना शर्मा 'बिंदु' देवास मध्य प्रदेश

17) रंजना शर्मा 'सुमन' इंदौर

18) नागेन्द्र दुबे 

19) डाॅ धाराबल्लभ पांडेय 'आलोक', अल्मोड़ा, उत्तराखंड। 

20) सतीश शुक्ल - वरिष्ठ व्यंग्यकार 

21) जनार्दन शर्मा आशु कवि, हास्य व्यंग्य

22) पदमा तिवारी दमोह 

23) शेखर रामकृष्ण तिवारी 

24)कृष्ण कुमार शर्मा नौयडा 

25) दिनेश शर्मा इंदौर

26) महक जौनपुरी प्रयागराज

Comments

Popular posts from this blog

घनश्याम कोलंबे अमेरिकन एक्सीलेंट अवार्ड और बिजनेस आइकॉन अवार्ड से सम्मानित हुए

  मुम्बई। 24 अक्टूबर को मुंबई के फाइव स्टार ऑर्किड होटल में आयोजित बिजनेस आइकॉन अवार्ड्स में विशिष्ट व्यक्ति डॉ. मधुकिसन (अमेरिकन यूनिवर्सिटी के संस्थापक), सांसद गोपाल शेट्टी और भारत सरकार के मंत्री रामदास आठवले, संगीतकार दिलीप सेन सहित अमेरिकी विश्वविद्यालय की अन्य हस्तियों की उपस्थिति रही। उसी अवसर पर प्रेरक वक्ता घनश्याम कोलम्बे को बिजनेस आइकॉन अवार्ड और अमेरिकन एक्सीलेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।  आपको बता दें कि ग्राम मतवान तालुका दापोली रत्नागिरी, कोंकण के एक छोटे से गाँव के घनश्याम कोलम्बे पिछले तीस वर्षों से मुंबई जैसे शहर में खुद को विकसित करते हुए अन्य व्यवसायियों और छात्रों ने प्रशिक्षण और विकास प्रणाली स्थापित की है। उन्होंने दूसरों के व्यवसाय में समय-समय पर मार्गदर्शन किया और अपना खुद का व्यवसाय और दूसरों का व्यवसाय बढ़ाने में मदद की। अब तक, उन्होंने एक मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को बदल दिया है।  घनश्याम कोलाम्बे आत्म-विकास में सबसे आगे रहे हैं। वह विजन, मिशन, कोर वैल्यू, कोर पर्पस से खुद को और दूसरों को एम्पावर सिस्टम के माध्यम से और अपने बीस से अधिक प्...

अक्षय कुमार बने 'डाबर च्यवनप्राश' का नया चेहरा

 ‘भारत करे विश्वास, हर दिन डाबर च्यवनप्राश’ यह प्रतिज्ञा हर घर पहुंचाएंगे मुंबई :- भारत के प्रमुख विज्ञान-आधारित आयुर्वेद विशेषज्ञ डाबर इंडिया लिमिटेड ने आज प्रसिद्ध बॉलीवुड स्टार और फिटनेस आइकन अक्षय कुमार को अपने प्रमुख स्वास्थ्यवर्धक ब्रांड डाबर च्यवनप्राश के नए चेहरे के रूप में घोषित किया। अक्षय कुमार के साथ एक नया विज्ञापन जारी किया गया है जो कि लिव हेल्दी यानि स्वस्थ जीवन जीने के संदेश के साथ राष्ट्र को एक साथ आने और इन अनिश्चित समय में “आंतरिक शक्ति बढ़ाने की प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। डाबर इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहित मल्होत्रा ने कहा कि “आज हम जिस दौर में जी रहे हैं, वह पहले से कहीं अधिक प्रतिरक्षा (इम्यूनिटी) की आवश्यकता और महत्व को रेखांकित करता है। मजबूत इम्यूनिटी हमारे चारों ओर फैली बीमारियों के खतरे के खिलाफ लड़ने के लिए महत्वपूर्ण है। अश्वगंधा, गिलोय और आंवला जैसी 40 से अधिक जड़ी बूटियों की शक्ति के साथ डाबर च्यवनप्राश हमेशा बीमारियों से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा बढ़ाने में मदद करता है। डाबर च्यवनप्राश ने हमेशा राष्ट्र के स्वास्थ्य के...

गणतंत्र दिवस एवं भव्य रक्तदान शिविर कार्यक्रम संपन्न

 वसई। मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक सदगुरु सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से श्री हंस विजयनगर आश्रम वसई पूर्व में सोमवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभुजी महाराज का पावन जन्मोत्सव एवं भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुंबई एवं आसपास के पूज्य संत महात्माओं ने कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाया। मुंबई आश्रम प्रभारी कल्पना बाईजी एवं अंबालिका बाईजी द्वारा भक्त समाज को आत्मज्ञान के बारे में बताया, कैसे एक सच्चा भक्त संतों से श्रद्धा द्वारा आत्मज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। वसई आश्रम प्रभारी महात्मा आचार्यानंद द्वारा भक्तों समाज को प्रेरित करते हुए कहा कि सच्चे गुरु की पहचान कर आत्म ज्ञान की प्राप्ति करें। हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे रक्तदान सेंटर के सहयोग से रक्त दान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। अंबालिका बाईजी एवं इसरिता बाईजी द्वारा एवं अन्य 50 भक्तों द्वारा रक्त दान किया गया एवं अंबालिका बाईजी ने सभी से अनुरोध कि हम सब मनुष्यों को समाज कल्याण के लिए हर 6 महीने में समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव सेवा दल, ...

आओं एक दीप जलाये,

आओं एक दीप जलाये, खुशियों की सौगाते लाये, बेसहारों का सहारा बनें, हर घर में उजाला फैलाये। पावन  दीवाली है आई, दीपों से दुनियांँ है जगमगाई, राम के आने की बजी बधाई। जग में सबने खुशियाँ मनाई ।  घर घर में रंगोली सजी है,  हर चेहरे पे मुस्कान खिली है,  जग में दीपों की ज्योत जली है,   ज्ञान की प्रेरणा मन में पली है।   सत्य की सदा जीत हुई है,   राम जी को सिया मिली है,   असत्य की हार हुई है,   दुखों की परछाई हटी है। खुशहाली चहूँ ओर छाई है, मोरनी झुमझुम के नाची है, राम नाम की धुन बाजी है, लक्ष्मी जी की  पूजाई है। राग द्वेष से दूर होकर, प्रेम की अलख जगाकर, उन्नति और समृद्धि की,  मन में भावना है लेकर, आओं एक दीप जलाऐ। रचनाकार- आशा उमेश पान्डेय

अपने करियर के अहम दौर में प्रवेश कर चुकीं अभिनेत्री पूजा मिश्रा कई फिल्मों को लेकर सक्रिय हैं।

  मुंबई। अभिनय की दुनिया में निरंतर आगे बढ़ रहीं अभिनेत्री पूजा मिश्रा इन दिनों अपने फिल्मी करियर को लेकर काफ़ी उत्साहित नज़र आ रही हैं। पूजा मिश्रा की जल्द ही दो हिंदी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं, वहीं उनकी एक फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है और एक अन्य फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है। पूजा मानती हैं कि यह समय उनके लिए सीखने और खुद को साबित करने का है, इसलिए वह हर किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। खास बात यह है कि पूजा मिश्रा एक अपकमिंग फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने जा रही हैं। इस दमदार किरदार को लेकर उनमें खास जोश देखने को मिल रहा है। अब तक उन्होंने ज़्यादातर सकारात्मक, सशक्त और प्रेरणादायी रोल किए हैं, जो समाज को अच्छा संदेश देते हैं। उनका मानना है कि ऐसे किरदार दर्शकों के दिलों तक सीधे पहुँचते हैं और कलाकार की जिम्मेदारी भी निभाते हैं। पूजा मिश्रा ने फिल्मों के साथ-साथ कई विज्ञापन और प्रिंट शूट्स में भी काम किया है। उन्होंने प्रसिद्ध बिंदी ब्रांड ‘सुरुचि’ का प्रचार किया, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ी। इसके अलावा दिल्ली के फैशन शो मे...